2024, Feb 12: 4th Helmet Distribution Program

4th Free Helmets (ISI) distribution camp held to day at Bhatia Bhawan, Raja Park, Jaipur. Chief Guest were Mr.Suresh Beniwal,SE Road Safety Cell Transport Commissioner office and Presided by Shree Kapil Dev Khunteta,head of famous SK PATAKEWALA and his daughter in law Dr.Reetika Gupta.

80 needy persons from rural backgrounds were given away Helmets.

 

हेलमेट वितरण
आज दिनाकं 12 फरवरी को रोड सेफ्टी लाइन संस्था की ओर से दो पहिया वाहन चलाने वाले लगभग 80 जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क आइ एस आइ माकऀ हेलमेट, एस के पटाका कम्पनी के सौजन्य से भाटिया भवन आदऀश नगर मे आयोजित कायऀ,कम मे दिये गये |
कायऀकम के संयोजक रोड सेफ्टी लाइन के सचिव श्री ,पताप भाटिया ने बताया कि यह इस तरह का चोथा हेलमेट वितरण कायऀकम है एवं अब तक 600 से अधिक हेलमेट जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क वितरित किये जा चुके हैं|

श्री भाटिया ने बताया कि रोड सेफ्टी लाईन संस्था हाईवे पर भारी वाहन चालको के लिए निःशुल्क आँखो की जाचं एवं चश्मा देने के कायऀकम भी नियमित रुप से आयोजित करती हैं, अब तक ऐसे 58 केंपं के माध्यम से लगभग 6हजार चश्मे वाहन चालको को दिये जा चुके है, ये सभी कायऀ जनसहयोग से किये जाते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

09829051962