2023, April: Mega seminar@ Tagore International School, Jaipur

आज सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर रोड सेफ्टी लाइन द्वारा टैगोर इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर ऑडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया गया
जिसमें विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के 1350 विद्यार्थि और शहर के लगभग 200 सामान्य नागरिक सम्मिलित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री आर एस राठौड़ सेवानिवृत्त एवं अध्यक्षता श्री देवेंद्र मोहन माथुर अध्यक्ष जयपुर उपभोगता मंच एवं उपायुक्त ट्रैफिक पुलिस श्री कृष्णनिया जी थे। एव साथ ही विशिष्ठ अतिथि संयुक्त आयुक्त परिवहन एव सड़क सुरक्षा विभाग श्रीमती निधि सिंह जी रहे
मुख्य वक्ता डॉ हेमंत भारतीय वरिष्ठ न्यूरो सर्जन पुलिस इंस्पेक्टर पी के एव वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मास्टर ट्रेनर बेसिक लाइफ सपोर्ट श्री राजकुमार राजपाल थे कार्यक्रम की शुरुआत में सचिव प्रताप भाटिया ने रोड सेफ्टी लाइन उत्पत्ति के बारे में बताया और सड़क सुरक्षा की जागरूकता पर बल दिया ।
सयुक्त आयुक्त निधि सिंह ने राजस्थान में रोड ऐक्सिडेंट सिनेरियो बताया साथ ही प्रेरित किया सड़क सुरक्षा के नियमो की पालना करने के लिए ।
डॉ हेमंत भारतीय दुर्घटनाओं में सिर के चोट के बारे में विस्तृत जानकारी दी वीडियो द्वारा बहुत गंभीर बातों को बताया कि एक छोटी सी लापरवाही हेलमेट नहीं पहनने से जान चली जाती है।
राजकुमार राजपाल ने सड़क दुर्घटना के बाद लोगों की जान बचाने के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट की जानकारी देकर अच्छे मददगार गुड समेरिटन बन कर अनजान घायल की सड़क दुर्घटना में जान बचाने के लिए प्रेरित किया और राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में भी परिवहन विभाग द्वारा बनाई गई फिल्म दिखा कर प्रेरित किया।
श्री पी के मस्त ने हास्य कविताओं के दौरान सुरक्षा की जानकारी दी गई ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

09829051962