2022, 10 Dec, Free eye checkup camp and spects distribution on the spot@ Ajeetgarh, Rajasthan

@Rajasthan_live  रोड सेफ्टी लाइन संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न
अजीतगढ़ / सीकर कस्बे के पुलिस थाने के सामने रोड सेफ्टी लाइन संस्था एवं राज्य परिवहन विभाग सीकर के सहयोग से रोड सेफ्टी लाइन प्रमुख प्रताप भाटिया ने अजीतगढ़ में विशाल कैंप का आयोजन किया। इस विशाल निशुल्क नेत्र एवं चश्मा वितरण प्रोग्राम में कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिनमें पदम श्री जगदीश पारीक, डॉ. जगदीश कारीगर, डॉ. मोहम्मद शरीफ गोरी और अजीतगढ़ थाने से जितेंद्र कुमावत, अशोक कुमार और सीकर आरटीओ की ओर से मुकेश सोनी ने अहम रोल अदा किया। इस पूरे प्रोग्राम में प्रह्लाद कुमावत ने अपनी अहम भूमिका निभाई और संस्था प्रमुख प्रताप भाटिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रोग्राम को सफल बनाया। जयपुर से कई पत्रकारों ने इस प्रोग्राम में अपना योगदान दिया, जिनमें दिनेश उपाध्याय, नवीन कृष्ण शर्मा, संतोष कृष्ण शर्मा, स्थानीय पत्रकार जीएल टेलर ने अपना श्रमदान देकर प्रताप भाटिया का आभार व्यक्त किया और इस तरह के प्रोग्राम आगे भी होते रहे उसके लिए उनको प्रोत्साहित किया।
राजस्थान लाइव से लगातार अपडेट के लिए चैनल को लाइक और शेयर करें सब्सक्राइब करें
पूरी न्यूज़ देखने के लिए ब्लू लाइन को टच करे !
राजस्थान लाइव से संवाददाता
श्रीराम इंदौरिया की रिपोर्ट।
#rajasthanlivenews #rajasthan #trending #jaipur #jaipurnews #pinkcity #viral #trendingvideo #rajasthanlivenews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

09829051962